लगातार चौथे दिन हरे निशान में शेयर बाजार, सेंसेक्स 197 अंक चढ़ा
मुंबई
बजट के बाद लगातार चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखी गई. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 67 अंक की बढ़त के साथ 41,209.13 खुला और निफ्टी भी 12,100 से ऊपर पहुंच गया. सुबह 9.44 बजे तक सेंसेक्स 197 अंक बढ़कर 41,339 तक पहुंच गया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 31 अंक की बढ़त के साथ 12,120 पर खुला. निफ्टी सुबह 9.55 बजे 48 अंकों की बढ़त के साथ 12,137.35 पर पहुंच गया.
रुपया भी टूटा
गुरुवार को भारतीय रुपये का कारोबार भी नरमी के साथ शुरू हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपया 71.24 पर खुला. बुधवार को रुपया 71.21 रुपये पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में आई बढ़त
बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, सिप्ला, यस बैंक, वेदांता, डॉ. रेड्डीज लैब, जेएसडब्लू स्टील और एचसीएल टेक शामिल रहे और गिरने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स, एचडीएफसी और इन्फोसिस शामिल रहे. कैडिला हेल्थकेयर के शेयर गुरुवार को 3 फीसदी चढ़ गए. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में मुनाफे में 249 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हासिल की है.