November 24, 2024

दृष्टिबाधित दिव्यांगजन की भर्ती की कार्यवाही करने के निर्देश

0

भोपाल

जनसम्पर्क मंत्री  पी.सी. शर्मा और सामाजिक न्याय मंत्री  लखन घनघोरिया ने मंत्रालय में बेरोजगार संघर्ष समिति (दृष्टिबाधित दिव्यांग) के प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। चर्चा के दौरान मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती शोभा ओझा और अपर मुख्य सचिव सामाजिक न्याय जे.एन. कंसोटिया एवं सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

बेरोजगार संघर्ष समिति (दृष्टिबाधित दिव्यांग) के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद मंत्रीद्वय ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी शासकीय विभागों से दृष्टिबाधित दिव्यांगजन के लिए विभिन्न श्रेणियों में आरक्षित रिक्त पदों की जानकारी एकत्रित करें। इसके बाद भर्ती की कार्यवाही शीघ्र शुरू करें। इसके अलावा दृष्टिबाधित दिव्यांग विद्यार्थियों को स्कूल शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा के दौरान भी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *