November 24, 2024

महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 6 के तहत आने वाले गोकूल नगर गौठान का संचालन कर रही एक पहल सेवा समिति की मांग पर अविलंब एक पृथक कक्ष दाह संस्कार हेतु गोबर से निर्मित लकड़ियां व कंडे रखने के दिए निर्देश

0

गोकूल नगर गौठान संचालित कर रही पहल को दाह संस्कार हेतु गोबर की लकड़ियां रखने मारवाड़ी श्मषानघाट में पृथक कक्ष देने के महापौर के निर्देष 0
0 गौठान में अतिरिक्त 2 शेड एवं चारा रखने एक बडा कक्ष बनाने प्रस्ताव देने निर्देष 0
0 मुख्य सचिव सहित महापौर, विधायक, कलेक्टर, निगम आयुक्त ने नरैया तालाब में आक्सीजोन, सपे्र स्कूल में स्मार्ट शाला बनाने सहित नगर भ्रमण कर दिये अनेक निर्देष 0


रायपुर – नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन 6 के तहत आने वाले गोकूल नगर गौठान का संचालन कर रही एक पहल सेवा समिति के सदस्यों की मांग पर समिति को निगम के मारवाड़ी श्मषानघाट में अविलंब एक पृथक कक्ष दाह संस्कार हेतु गोबर से निर्मित लकड़ियां व कंडे रखने हेतु उपलब्ध करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है। उन्होने समिति सदस्यों के अनुरोध पर गोकूल नगर गौठान में गायों की उपलब्ध क्षमता से दुगुनी क्षमता में गाये होने पर उनकी समुचित चारा पानी व्यवस्था हेतु अतिरिक्त 2 शेड शीघ्र बनाने एवं चारा दाना रखने अतिरिक्त एक बडा कक्ष पृथक से गौठान परिसर में शीघ्र बनाने अविलंब प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति एवं कार्य हेतु देने के निर्देष जोन कमिष्नर को दिये है।
आज महापौर श्री एजाज ढेबर ने छत्तीसगढ के मुख्य सचिव श्री आरपी मंडल, रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, रायपुर कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन, निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार, पार्षद श्री प्रमोद मिश्रा, श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर, श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू, पूर्व पार्षद श्री राधेष्याम विभार, निगम अपर आयुक्त श्री पुलक भट्टाचार्य, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड महाप्रबंधक तकनीकि श्री एसके सुन्दरानी, जोन 6 कमिष्नर श्री विनय मिश्रा सहित संबंधित अधिकारियों के साथ सघन नगर भ्रमण किया । इस दौरान सर्वप्रथम शहर के नरैया तालाब में समीप की लगभग 40 एकड़ भूमि में आक्सीजोन के रूप में क्षेत्र को समाज हित में पर्यावरण सुधार हेतु शासन की लोक कल्याणकारी मंषा के अनुरूप स्मार्ट सिटी के माध्यम से योजना बनाकर विकसित करने के निर्देष संबंधित जोन अधिकारियों को दिये गयेे। 3 तालाबों का सौंदर्यीकरण करने का कार्य योजना के तहत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट करवाने के निर्देष दिये गये।
सघन निरीक्षण के दौरान रायपुर कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन के साथ महापौर श्री ढेबर ने दोपहिया वाहन पर भ्रमण करते हुए ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर के भ्रमण के दौरान तालाब में सुन्दरता निखारने किनारे पेवर ब्लाक लगाने एवं विसर्जन कुंड स्वच्छता कायम करने बनाने के निर्देष नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को दिये। नगर निगम की माघव राव सपे्र स्कूल बूढापारा को शासन की योजना के अनुसार लोककल्याणकारी मंषा के अनुरूप स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट शाला बनाने कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देष दिये गये। महादेवघाट के दोनो ओर सुन्दरता निखारने वृक्षारोपण कर सौंदर्यीकरण के संदर्भ में योजना के तहत कार्य करने एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भेजने के निर्देष अधिकारियों को दिये गये।
गोकूलनगर गौठान के निरीक्षण के दौरान महापौर श्री ढेबर, उत्तर विधायक श्री जुनेजा, रायपुर कलेक्टर डाॅ. भारतीदासन, आयुक्त श्री कुमार सहित पार्षदों ने गायों को गौ ग्रास खिलाया। महापौर ने कपिला गाय को चारा व गुड़ खिलाया। उन्होने गौठान संचालन के माध्यम से व्यवस्थित कार्य कर समाज हित में कार्य का उदाहरण प्रस्तुत करने के निर्देष अधिकारियों को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *