CM कमलनाथ की अध्यक्षता में कल कैबिनेट बैठक
भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कल मंत्रालय में कैबिनेट बैठक होगी। इसमें एक दर्जन प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। मंत्रालय में सुबह 11 बजे से होंने वाली इस कैबिनेट में मंदिरों की जमीनों से आमदनी अर्जित करने के लिए इस जमीन और दुकानों को बेचने, लीज पर देने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा सकता है।
मंदिरों के आसपास काफी जमीनें है उनपर अतिक्रमण के चलते इससे कोई लाभ मंदिरों को नहीं मिल पा रहा है। राज्य सरकार भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित पूरे प्रदेशभर में मंदिरों से लगी जमीनों को लीज पर बिल्डरों को देगी। बिल्डर उस पर अपने खर्च से दुकान, मकान बनाकर उसे बेच सकेंगे।
इससे होने वाली आय मंदिर कोष, जिला और राज्य देवस्थान कोष में जमा कराया जाएगा। इससे मंदिरों का रखरखाव और जीर्णोद्धार भी हो सकेगा। कलेक्टर इन जमीनों को लीज पर देने के लिए इसकी सार्वजनिक नीलामी करेंगे।