September 27, 2025

नक्सल हिंसा में शहीद 34 जवानों के परिजन सम्मानित : मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा ने शॉल और श्रीफल भेंट कर किया शहीदों के परिजनों का सम्मान

0
SATYNARAYAN JI SE BHET

राजनांदगांव 26 जनवरी 2020गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नक्सल हिंसा में विभिन्न बलों के शहीद 34 जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण शर्मा ने शॉल और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। समारोह जिला मुख्यालय के सर्वेश्वर दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगर निगम के मैदान में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने शहीद निरीक्षक श्री विनोद ध्रुव, शहीद आरक्षक श्री लोकेश कुमार साहू, शहीद प्रधान आरक्षक श्री चंद्रशेखर रंगारी, शहीद आरक्षक श्री अनिल देवांगन, शहीद प्रधान आरक्षक श्री मधुशंकर बुराड़े, शहीद नव आरक्षक श्री लालसाय पुरामे, शहीद आरक्षक श्री कृषलाल साहू, शहीद आरक्षक श्री गणेश्वर सिंह, शहीद आरक्षक श्री नवाब खान, शहीद आरक्षक श्री प्रकाश वर्मा, शहीद प्रधान आरक्षक श्री ठामन सिंह, शहीद आरक्षक श्री टोमन सिंह, शहीद आरक्षक श्री सोहन लाल कतलम, शहीद आरक्षक श्री राजकुमार यादव, शहीद आरक्षक श्री संदीप यदु, शहीद आरक्षक श्री सुभाष कुमार मंडावी, शहीद आरक्षक श्री अश्वनी सिंह, शहीद आरक्षक श्री नरपत बोगा, शहीद आरक्षक श्री धनेश्वर यादव, शहीद प्रधान आरक्षक श्री जखरियस खलको, शहीद आरक्षक श्री हेमंत कुमार महिलकर, शहीद आरक्षक श्री निकेश यादव, शहीद आरक्षक श्री द्वारिका गंधर्व, शहीद आरक्षक श्री राजकुमार पटेल, शहीद आरक्षक श्री यशवंत कुमार उईके, शहीद आरक्षक श्री तुमेश्वर यादव, शहीद आरक्षक श्री लोकेश कुमार छेदैया, शहीद प्रधान आरक्षक श्री राधेश्याम देहारी, शहीद आरक्षक श्री पदम भुआर्य, शहीद सहायक उप निरीक्षक श्री नरबद बोगा, शहीद आरक्षक श्री नीरज शर्मा, शहीद आरक्षक श्री ओंकार सिन्हा, शहीद आरक्षक श्री संजय कुमार शर्मा और शहीद आरक्षक श्री सालिक राम वर्मा के परिजनों को सम्मानित किया। समारोह में द्वितीय विश्व युद्ध के सेनानी श्री अनवर हुसैन तथा पùश्री सम्मान प्राप्त डॉ. पुखराज बाफना का भी शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed