December 5, 2025

पद्म श्री पुरस्कारों का ऐलान, ये हस्तियां होंगी सम्मानित

0
4-54.jpg

नई दिल्ली

भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया दया है. इस बार कई हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. इनमें लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक,  सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर,  सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

जगदीश आहूजा को लंगर के लिए जाना जाता है. वह रोजाना पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ में गरीब मरीजों और उनके तीमारदारों को फ्री में भोजन मुहैया कराते हैं. साथ ही मरीजों को आर्थिक सहायता से लेकर कंबल और कपड़े तक अन्य सहायता मुहैया कराते हैं. उन्होंने 1980 के दशक में मुफ्त भोजन परोसना शुरू कर दिया था. वह  वह 2000 में PGIMER चल आए थे और वहीं 15 वर्षों तक रोजाना 2,000 से अधिक लोगों की सेवा कर रहे हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *