November 23, 2024

शाहीन बाग: आज से ऐम्बुलेंस, स्कूल वैन को रास्ता

0

नई दिल्ली
कालिंदी कुंज सड़क नंबर 13ए पिछले कई दिनों से प्रदर्शन की वजह से ब्लॉक है। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जा रहे बच्चों को हो रही है। इसको देखते हुए स्कूल बस, वैन और ऐम्बुलेंस के लिए रास्ता देने का निर्णय प्रदर्शनकारियों ने लिया है। आज से प्रदर्शनकारी एक साइड का रास्ता खोलेंगे। दरअसल, सड़क ब्लॉक होने की वजह से स्कूल वैन, बस और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां भी नहीं निकल पा रही थीं। आलम यह था कि लोग बच्चों को स्कूल मेट्रो से भेज रहे थे और परीक्षाओं की तारीख भी नजदीक आ रही थी। ऐसे में अभिभावकों को यह चिंता सता रही थी, उनके बच्चे स्कूल सही समय पर कैसे पहुंचेंगे।

अभिभावकों की इन सभी परेशानी को ध्यान में रखते हुए प्रदर्शनकारियों ने निर्णय लिया है कि एक साइड की रोड को स्कूल वैन, बस और ऐम्बुलेंस के लिए खोल दिया जाएगा। बाकि अन्य वीइकल्स के लिए सड़क अभी ब्लॉक रहेगी। यह निर्णय गुरुवार को देर रात हुई बैठक में लिया गया है। अब शुक्रवार से स्कूल वैन, बस और ऐम्बुलेंस इस रास्ते से गुजर पाएंगे।

बैठक में मौजूद इमाद अहमद ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा नजदीक आ रही है और स्कूलों में बाकि क्लास की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं। ऐसे में स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की सहूलियत के लिए रास्ता देने का निर्णय लिया गया है, ताकि स्कूली बच्चों को किसी भी तरह कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

उन्होंने कहा कि वैसे तो हमारी कोशिश रहती है कि अगर कोई स्कूल वैन, बस या ऐम्बुलेंस आए, तो तुरंत उन्हें रास्ता दें। बता दें कि जिस सड़क पर इंडिया गेट और भारत का नक्शा बना है, उस रोड से स्कूल वैन, बस और ऐम्बुलेंस को जाने के लिए रास्ता दिया जाएगा। इस दौरान दोनों तरफ वॉलंटियर तैनात किए जाएंगे, जोकि पूरी व्यवस्था का हर वक्त जाएजा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *