गणतंत्र दिवस पर 65 हजार गरीबों को गृह प्रवेश कराएगी सरकार
भोपाल
प्रदेश के पैसठ हजार गरीबों के पक्के आवास का सपना इसी साल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पूरा होंने वाला है। राज्य सरकार इन लोगों को गृह प्रवेश कराएगी।
नगरीय निकायों ने इस साल पैसठ हजार प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण पूरा किया है। इन आवासों के हितग्राहियों को 26 जनवरी को एक साथ गृह प्रवेश कराया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए इन आवासों में मुख्यमंत्री आवास मिशन का लोगो भी लगाया जाएगा। विभिन्न पत्राचार, फलैक्स और बैनर में मुख्यमंत्री आवास मिशन के लोगो का उपयोग किया जाएगा। प्रदेश में चार लाख 8 हजार आवासों के लिए पहली किस्त नगरीय निकायों को दी गई थी इसमें से 2 लाख 77 हजार आवासों का काम फाउंडेशन स्तर पर पूरा हुआ है। जैसे-जैसे ये आवास पूरे होते जाएंगे यहां हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। इन आवासों के लिए साठ हजार केन्द्रांश और चालीस हजार राज्यांश दिया जा रहा है। निकायों को हर आवास के लिए एक लाख रुपए की राशि दी गई है।
जिन निकायों में कर्मकार मंडल के हितग्राही है तथा जिनका नाम श्रमिक पंजीयन में पंजीकृत है उन हितग्राहियों को भी एक लाख रुपए संबंधित निकाय के सीएमओ और जिले के श्रम अधिकारी के जरिए प्रदान किए जाएंगे।