November 23, 2024

इन मुद्दों को लेकर फूटा जबलपुर के वकीलों का आक्रोश, जमकर की नारेबाजी

0

जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर (Court Premises) में जमकर नारेबाजी की . वकीलों ने न्यायालय परिसर में सफाई कराने एवं अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने की मांग की. अधिवक्ताओं का कहना है कि लगभग एक साल पूर्व जिला न्यायालय (District Court) की आधुनिक बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था, लेकिन अभी भी बहुत सी समस्याएं बनी हुई हैं. वकीलों ने समस्याओं का हल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

आधुनिक अदालत परिसर का तमगा पाने वाले जबलपुर के जिला न्यायालय परिसर में ये अव्यवस्थाएं कई गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं जिनके जवाब मिलना मुश्किल है. अधिवक्ता पहले तो लंबे समय तक पत्राचार के माध्यम से अपनी समस्याओं से जिम्मेदारों को अवगत कराते रहे, लेकिन जब उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो उन्हें ये रास्ता अपनाना पड़ा.

जिला न्यायालय में चल रहे पाटन तहसील के न्यायिक क्षेत्र को पाटन ट्रांसफर कर दिया गया जिससे अधिवक्ताओं को अब वहां जाकर पैरवी करनी होगी. वहीं न्यायालय की बिल्डिंग कई हिस्सों में बनी है जिसमें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए अधिवक्ताओं को लंबा राउंड लगाना पड़ता है.

अधिवक्ता संघ ने चेतावनी दी है कि उनकी सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए अन्यथा 8 फरवरी को लोक अदालत का बहिष्कार कर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *