50 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद, सूरत के 10 मंजिला टेक्सटाइल मार्केट में आग
सूरत
गुजरात के सूरत में रघुवीर टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लग गई है. मौके पर 50 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई हैं. आग इतनी भयंकर है कि चारों तरफ धुआं फैल गया है.
सारोली इलाके आग ने पूरी 10 मंजिला कपड़ा मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया है. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. बता दें कि कुछ दिन पहले इसी मार्केट की 9वीं मंजिल पर आग लगी थी. दमकल की गाड़ियां पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं घटना में हताहतों की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई हैं.
पहले भी हो चुके हैं हादसे
हाल ही में गुजरात के सूरत में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में धमाका हो गया. घटना ओलपाड इलाके में हुई थी. ट्रक में लगी आग की चपेट में एक स्कूल बस भी आ गई थी. गनीमत रही कि बस में सवार सभी स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में ट्रक, बस, टेम्पो और ऑटो जलकर राख हो गए.
इससे पहले सूरत के पूणा क्षेत्र की मार्केट में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी. जिसे काफी मशक्कत के बाद बुझाया जा सका था. आग की यह घटना चरोली गांव के नजदीक कुंभारिया रोड पर रघुवीर सेलियम मार्केट में लगी थी. उस दौरान दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर लगाई गई थीं. छठी मंजिल पर लगी आग को कई घंटे बाद बुझाया जा सका था.