मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा 5 दिन में देंगे अफसर
भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि किसान सरकार की प्राथमिकता में हैं। प्रदेश में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि को लेकर उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली है और साफ कहा है कि पांच दिन में ओला प्रभावितों को मुआवजा मिल जाना चाहिए। अगर किसी को नहीं मिलता तो इस मामले में उनसे सीधे शिकायत की जा सकती है। प्रदेश में पिछले साल हुई अतिवृष्टि से हुए धान की फसल के नुकसान और अन्य क्षति को लेकर वे इसी माह रायपुर में होने वाली बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर प्रदेश के लिए और अधिक मदद की मांग करेंगे।
सीएम नाथ ने विधानसभा में यह बातें विधायकों द्वारा प्रदेश के तात्कालिक ज्वलंत मुद्दों पर विधायकों द्वारा उठाए गए मसलों का जवाब देते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश को 8 हजार करोड़ का नुकसान हुआ था। दो हजार करोड़ की पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हुई हैं। केंद्र ने कुछ मदद की है पर और अधिक मदद की जरूरत है। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों को लेकर विधायकों से सुझाव मांगे और उस पर अमल का आश्वासन दिया है। इसके पहले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने धान खरीदी को लेकर सवाल उठाया। इस पर सीएम नाथ ने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि हुई है जिसकी भरपाई के लिए केंद्र से मदद मांगी है लेकिन अभी तक मदद नहीं मिली है। इसके लिए हमने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। सदन में पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और उससे होने वाले नुकसान का मसला उठाया। इस पर सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि इस पर जानकारी मंगाई गई है।