चैरिटी मैच में उतरे सितारे, नडाल, जोकोविक, फेडरर और सेरेना ने दर्ज कराई उपस्थिति
मेलबर्न
ऑस्ट्रेलिया में लगी आग के पीड़ितों को मदद देने के लिए टेनिस खिलाड़ियों ने प्रदर्शनी मैच खेला। इसमें नंबर-1 राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स, वोज्नियाकी सहित कई बड़े सितारे उतरे। इस प्रदर्शनी मैच से लगभग 34 करोड़ रुपए जुटाए गए। इसे अब लोगों की मदद के लिए बने फंड में दिया जाएगा। इससे पहले टेनिस खिलाड़ियों ने 9 करोड़ रुपए दान दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से 28 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस दौरान 2500 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं जबकि करोड़ों जानवर अपनी जान गंवा बैठे हैं। आग से हुए नुकसान की भरपाई के लिए खेल की दुनिया के कई सितारे आगे आए हैं और आर्थिक मदद की घोषणा की है। साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत अगले सोमवार से हो रही है जिसमें ये सभी दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे।
धुएं के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफायर्स में देर
मेलबर्न, एएफपी : जंगल में लगी आग की वजह से उठे धुंए के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफायर मुकाबलों में बुधवार को देरी देखने को मिली। क्वालीफायर मैचों को नहीं रद करने को लेकर कई खिलाडि़यों ने आयोजकों की आलोचना की है। मंगलवार को अभ्यास मैच रद करने पड़े थे, जबकि बुधवार को क्वालीफाइंग मुकाबले देरी से शुरू हुए। रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा, यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और कनाडा की यूजिनी बुशार्ड समेत अन्य कुछ खिलाडि़यों को सांस लेने में दिक्कत हुई।