November 23, 2024

भारत में कारोबार बढ़ा रहा लक्ष्मी मित्तल का ग्रुप

0

मुंबई

    प्रवासी भारतीय बिजनेस टायकून लक्ष्मी मित्तल के बेटे हैं आदित्यलक्ष्मी मित्तल का आर्सेलर समूह भारत में अपना विस्तार कर रहाआदित्य मित्तल को इस विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका मिली है

लंदन में रहने वाले दिग्गज प्रवासी भारतीय बिजनेस टायकून लक्ष्मी मित्तल के बेटे आदित्य अब भारत में अपने कारोबार विस्तार की तैयारी कर रहे हैं. आदित्य ने हाल में ही भारतीय कंपनी एस्सार स्टील को खरीदने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

आदित्य मित्तल भारत में स्टील कारोबार के साथ ही पेट्रोकेमिकल कारोबार में भी बड़े निवेश की तैयारी कर रहे हैं. आदित्य मित्तल अभी सिर्फ 43 साल के हैं और हाल में ही उन्हें आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया (जो पहले एस्सार स्टील था) का चेयरमैन बनाया गया है.

क्या है तैयारी

आदित्य ने इस कंपनी के हजीरा प्लांट की स्टील उत्पादन क्षमता 1.5 करोड़ टन से बढ़ाकर इसका दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. वह जॉइंट वेंचर कंपनी एचपीसीएल मित्तल एनर्जी (HMEL) के द्वारा 12 लाख टन सालाना क्षमता का एक ड्यूल फीड पेट्रोकेमिकल प्लांट लगाने की भी तैयारी कर रहे हैं.

HMEL के पास बठिंडा में 1.1 करोड़ टन क्षमता की गुरु गोविंद सिंह रिफाइनरी है. इसकी स्थापना साल 2012 में 4 अरब डॉलर की लागत से की गई है.  HMELअसल में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) और मित्तल एनर्जी इनवेस्टमेंट के बीच का संयुक्त उद्यम है, जिसमें दोनों की 48-48 फीसदी हिस्सेदारी है. आदित्य इसके भी चेयरमैन हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *