स्वच्छता और विकास कार्यों का निरीक्षण करने 11 सांसदों की टीम पहुंची इंदौर
इंदौर
स्वच्छता में चौथी बार देश में नम्बर वन बनने की दौड़ में शामिल इंदौर की सफाई और विकास कार्यों का निरीक्षण करने आज 11 सांसदों की टीम इंदौर पहुंची है। ये खासतौर पर स्मार्ट सिटी मिशन और केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाले अन्य कार्यों का निरीक्षण करेंगे और इंदौर के स्वच्छता मॉडल को देखा।
इंदौर की स्वच्छता और विकास कार्यों का निरीक्षण करने वाले दल में स्थानीय सांसद शंकर लालवानी के अलावा सांसदों की कमेटी के चेयरमैन व भाजपा सांसद जगदंबिका पाल शामिल रहे। सांसद दिग्विजय सिंह समेत अन्य को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने भ्रमण के दौरान पगड़ी पहनाई तो दिग्विजय ने भी एक पगड़ी विजयवर्गीय को पहनाई। दोनों के बीच हास परिहास भी हुआ। इस दौरान राजनीतिक और प्रशासनिक अफसरों के साथ मौजूद लोगों इस माहौल का हंसी ठहाके लगाए।
इनके अलावा भाजपा के ही सांसद सुनील कुमार सोनी, रामचरण बोहरा, आरके सिन्हा, कांग्रेस सांसद व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, बेनी बेहनन, हिबी ईडन, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, अहमद हसन, आईएमएम सांसद सैयद इम्तियाज इस दल के सदस्य हैं जिनमें से अधिकांश भ्रमण में शामिल रहे।