November 23, 2024

Renault Duster की कीमत 1.5 लाख तक घटी

0

 
नई दिल्ली

Renault ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी Duster की कीमत 1.5 लाख रुपये तक घटा दी है। यह स्पेशल प्राइस कट चुनिंदा वेरियंट की कीमत में किया गया है। Renault Duster पर यह ऑफर 31 जनवरी तक उपलब्ध है। कुछ वेरियंट्स की कीमत में स्पेशल कटौती के अलावा कंपनी इस एसयूवी पर कैश डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस जैसे अन्य ऑफर भी दे रही है।

रेनॉ ने डस्टर के सिर्फ डीजल इंजन वाले चुनिंदा वेरियंट्स की एक्स शोरूम कीमत घटाई है। 85PS पावर वाले RxS डीजल वेरियंट की कीमत में 70 हजार, 110PS पावर वाले RxS वेरियंट की 1.2 लाख और 110PS पावर वाले ऑल वील ड्राइव वेरियंट की कीमत 1.5 लाख तक रुपये कम की गई है। इसके अलावा कंपनी डस्टर के अन्य सभी डीजल वेरियंट पर 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

कीमत में कटौती और कैश डिस्काउंट के अलावा कंपनी डस्टर एसयूवी पर 20 हजार रुपये तक लॉयल्टी बोनस, 10 हजार रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 8.99 पर्सेंट ब्याज दर जैसे स्पेशल ऑफर भी दे रही है। इसके अलावा स्टॉक में उपलब्ध डस्टर के प्री-फेसलिफ्टेड मॉडल भी ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 1.25 लाख तक के बेनिफिट्स, लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट डिस्कांउट और कम ब्याज दर जैसे ऑफर शामिल हैं।
  
लुक
रेनॉ डस्टर का फेसलिफ्ट मॉडल पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था। फेसलिफ्ट मॉडल में एसयूवी के एक्सटीरियर में कॉस्मेटिक अपडेट के साथ इंटीयर में भी कई बदलाव हुए हैं। फ्रेश लुक देने के लिए इसमें क्रोम फिनिश के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नया फ्रंट बंपर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, 16-इंच एवरेस्ट डायमंड कट अलॉय वील्ज और पीछे वाले गेट पर प्लास्टिक क्लैडिंग है। फेसलिफ्ट मॉडल के बोनट में भी बदलाव किए गए हैं।
 
इंटीरियर और फीचर्स
डस्टर फेसलिफ्ट में नई स्टीयरिंग वील, ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ अपग्रेडेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सेंटर कंसोल पर रेक्टैंग्युलर एसी वेंट्स दिए गए हैं। एसयूवी का डैशबोर्ड भी नए डिजाइन में है, जिस पर सॉफ्ट टच दिया गया है। सेंटर कंसोल और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में भी हल्के बदलाव हुए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *