शिवराज सिंह का ट्वीट कर छेड़ा अभियान, मिस्ड कॉल के माध्यम से सरकार के विरुद्ध घंटी बजाओ अभियान

0
ab7b19ed9e0196496c9e51bbd7415792_342_660.jpg

भोपाल
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में शराब की दुकान की उपदुकान खोलने के फैसले को लेकर मिस्ड कॉल अभियान छेड़ा है। उन्होंने मिस्ड कॉल के माध्यम से कमलनाथ सरकार के विरुद्ध घंटी बजाओ अभियान चलाकर सरकार की नींद उड़ाने के लिए कहा है। इसके लिए ट्विटर के साथ ही अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा मिस्ड कॉल करने के लिए नम्बर भी जारी किया गया है। शिवराज ने राहुल गांधी की मध्यप्रदेश के हर गांव में मोबाइल फैक्ट्री खोलने की घोषणा को भी याद दिलाया है और कहा है इसे पूरा करने की चिंता क्या आपको है?

शिवराज ने अलग-अलग ट्वीट के जरिये कमलनाथ सरकार की शराब दुकान की उपदुकान खोलने के फैसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी घेरा है। शिवराज ने राहुल गांधी को संबोधित कर कहा है कि आपको याद होगा कि किसानों के ऋण दस दिन में माफ नहीं होने पर आपने मुख्यमंत्री बदल देने का वचन दिया था। आज 13 माह बाद वही मुख्यमंत्री शराब की उपदुकानें खुलवाकर किसानों को ऋणयुक्त करने जा रहे हैं। शिवराज ने एक ट्वीट में लिखा है कि राहुल गांधी क्या अपनी मोबाइल फैक्ट्री खोलने की घोषणा पर अमल के लिए हर गांव-शहर में शराब की उपदुकान न खुलने पाए, क्या अपने मुख्यमंत्री में बदलाव के लिए मिस्ड कॉल करेंगे? इसके अलावा उन्होंने मिस्ड काल के जरिये प्रदेश के लोगों से कमलनाथ सरकार के इस फैसले को वापस लेने के लिए अभियान चलाने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *