November 23, 2024

कन्नौज बस हादसा: पोटली में रखे हैं हड्डियों के टुकड़े, पांच डॉक्टर करेंगे पोस्टमार्टम

0

कन्नौज

कन्नौज बस हादसे के बाद बस से निकाले गए कंकाल को पोटली में बांध कर पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। पांच डॉक्टरों की टीम इनका पोस्टमार्टम करेगी। मुआयना करने पहुंचे मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री का कहना है कि शव की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट होगा। पूरी कोशिश होगी के मृतकों की संख्या स्पष्ट हो सके। उन्होंने हादसे के लिए बस और डीसीएम के चालकों को दोषी बताया हैं।

 

आबकारी विभाग के मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री दोपहर को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। गन्दगी मिलने पर उन्होंने सीएमओ को फटकार लगाई। शनिवार को आबकारी मंत्री जैसे ही पीएम हाउस में प्रवेश हुए, यहां खड़ी बड़ी-बड़ी घास और गन्दगी को लेकर नाराजगी जताई। सीएमओ डॉ कृष्ण स्वरूप से कहा कि व्यवस्था सुधार लें। उन्होंने पूछा कितने डॉक्टर पीएम करेंगे, इस पर सीएमओ ने पांच डॉक्टरों की ओर से पोस्टमार्टम किए जाने की बात कही। मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि अभी 10 लोगों के मरने की खबर है। जांच चल रही है। इस मौके पर डीएम रवींद्र कुमार, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसडीएम सदर शैलेष कुमार और सीओ श्रीकांत प्रजापति आदि रहे।

 

सुबह पहुंचे कंकाल, डेढ़ बजे तक नहीं आए कागज

शनिवार को सुबह करीब पांच बजे 10 मृतकों के कंकाल पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए थे, लेकिन पंचायतनामा आदि के कागज दोपहर डेढ़ बजे तक नही पहुंचे। हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारीजनों की भारी भीड़ काफी देर से इंतजार करते रहे।

 

इन डॉक्टरों को मिली पोस्टमार्टम की जिम्मेदारी

पोस्टमार्टम करने के लिए डॉ अमृत सिंह, श्रीनाथ नारायण ऑन ड्यूटी हैं। ऑन कॉल डॉ रोहित, डॉ मोनिस अंसारी और डॉ राजन शर्मा को बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *