November 23, 2024

स्मृति का वार, ‘टुकड़े-टुकड़े’ वालों के साथ खड़ी हैं दीपिका

0

नई दिल्ली
जेएनयू में प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पहुंचने पर बीजेपी की सीनियर लीडर स्मृति इरानी ने उन पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं जानना चाहती हूं कि आखिर वह राजनीतिक रूप से किससे जुड़ी हैं। ऐक्ट्रेस पर अटैक करते हुए स्मृति ने कहा, 'जिसने भी यह खबर पढ़ी होगी, वह यह जानना चाहेगा कि प्रदर्शनकारियों के बीच क्यों गईं।'
कार्यक्रम में स्मृति इरानी की ओर से एक सवाल के जवाब में की गई इस टिप्पणी का विडियो बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने भी ट्वीट किया है। स्मृति ने कहा, 'यह हमारे लिए हैरानी की बात नहीं है कि वह उन लोगों के साथ खड़ी हुईं, जो भारत के टुकड़े करना चाहते हैं। वह उनके साथ खड़ी हुईं, जिन्होंने लाठियों से लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स पर हमला किया।'

'2011 में बोली थीं दीपिका, कांग्रेस को करती हैं सपॉर्ट'
यही नहीं दीपिका पादुकोण पर कांग्रेस से ताल्लुक का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'दीपिका ने 2011 में कहा था कि वह कांग्रेस को सपॉर्ट करती हैं। जिन लोगों को उनके जेएनयू जाने से हैरानी है, वह इस बात को नहीं जानते हैं।'

हमले पर बोलीं, जांच चल रही है, कुछ कहना ठीक नहीं
जेएनयू में छात्रों पर नकाबपोश हमलावरों के द्वारा अटैक को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर अभी जांच चल रही है। उन्होंने कहा, 'मैं इतना ही कहूंगी कि इस मामले में जांच चल रही है। मैं संवैधानिक पद पर हूं और पुलिस की ओर से जांच के पहलू कोर्ट के समक्ष रखे जाने तक कुछ कहना ठीक नहीं होगा।'

5 जनवरी को नकाबपोशों ने किया था छात्रों पर हमला
बता दें कि 5 जनवरी को जेएनयू में कुछ नकाबपोश हमलावरों ने छात्रों पर लाठी और डंडों से अटैक किया था। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया था। ऐसे ही एक मार्च में दीपिका पादुकोण भी पहुंची थीं। उनके जेएनयू विजिट के बाद से ही जहां एक वर्ग उनकी नई फिल्म 'छपाक' का विरोध कर रहा है तो तमाम लोगों ने उनके छात्रों के साथ खड़े होने की सराहना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *