आर्मी डे पर तीनों सेना चीफ के साथ सीडीएस भी रहेंगे मौजूद
नई दिल्ली
इंडियन आर्मी में आर्मी डे मनाने की तैयारी चल रही है। इस बार आर्मी डे इस मामले में खास है कि इस दिन तीनों सेना यानी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स का तालमेल और समन्वय दिखेगा। तीनों सेनाओं के समन्वय के लिए पहली बार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद भी बनाया गया है। आर्मी डे परेड में आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, नेवी चीफ और एयरफोर्स चीफ के साथ इस बार सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी शामिल होंगे। छह साल बाद आर्मी का पैरा दस्ता भी परेड में शामिल होगा।
15 जनवरी को आर्मी डे पर सुबह दिल्ली के परेड ग्राउंड में परेड होती है। इस बार आर्मी चीफ, नेवी चीफ, एयरफोर्स चीफ के अलावा देश के पहले सीडीएस भी मौजूद रहेंगे। सीडीएस का पद तीनों सेनाओं में समन्वय के लिए ही बनाया गया है। रक्षा मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स के गठन की प्रक्रिया चल रही है, जिसके प्रमुख सीडीएस होंगे। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेनाओं में समन्वय की दिशा में काम करना शुरू भी कर दिया है। सीडीएस बनते ही पहला फैसला हवा में भारत की ताकत को बढ़ाने के लिए एक एयर डिफेंस कमांड को तैयार करने के लिए किया गया है। सीडीएस ने एयर डिफेंस कमांड को बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं।
आर्मी डे परेड में पैरा स्पेशल फोर्स के कमांडो भी होंगे। ये डबल टाइम मार्च करेंगे। यानी बाकी दस्ते जिस स्पीड से मार्च करते हैं, पैरा दस्ता उससे डबल स्पीड से मार्च करेगा।