मेगा हेल्थ कैम्प में 15 हृदयरोगी बच्चे मिले
जगदलपुर
चिरायु योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगदलपुर के महारानी अस्पताल में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 328 बच्चों का पंजीयन कर उनका नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 15 बच्चे हृदय रोग, 07 कटे-फटे ओंठ, 08 क्लब फुट, 16 नेत्र तथा 19 बच्चे हड्डी की बीमारी से पीड़ित पाएं गए। इन सभी का नि:शुल्क आपरेशन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर. के. चतुवेर्दी ने बताया कि हृदय रोग से पीड़ित सभी बच्चों का चिरायु योजना के तहत अनुबंधित अस्पतालों में नि:शुल्क आपरेशन कराया जाएगा। इसके लिए उन्हें रायपुर के बड़े अस्पतालों में रिफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कटे-फटे ओंठ के मरीजों का इलाज भी जगदलपुर के बाहर के अस्पतालों में कराया जाएगा। नेत्र, नाक-कान और गला तथा आथोर्पेडिक्स के मरीजों का आपरेशन जगदलपुर में ही किया जाएगा। डॉ चतुवेर्दी ने बताया कि आज सवेरे से ही महारानी अस्पताल में लगाए गए शिविर में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे। कुल 328 मरीजों ने अपना पंजीयन कराया। इन सभी का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुल पंजीकृत 328 मरीजों में से 75 मरीज सर्जरी के योग्य पाए गए। शेष अन्य मरीज सामान्य बीमारी से पीड़ित पाए गए, जिनका नि:शुल्क किया गया।