मुन्ना भाई ने किया ख़ुलासा, ऐसे हाईटेक तरीके से चलता है उनका रैकेट
भोपाल.
भोपाल (bhopal) में हाल ही में एक परीक्षा (exam) के दौरान ब्लू टुथ (Blue tooth) के जरिए नकल करते पकड़े गए मुन्ना भाइयों (munna bhai) ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. ये मुन्ना भाई किसी और की जगह परीक्षा दे रहे थे. इनकी बनियान और शर्ट में डिवाइस (Device in vest and shirt) लगे हुए थे. परीक्षा केंद्र के बाहर से इनके साथी मोबाइल फोन (mobile phone) के ज़रिए नकल करा रहे थे. आरोपियों से अब तक हुई पूछताछ में इनके तीन और साथियों का पता चला है. पुलिस (police) अब उनकी तलाश कर रही है.
ब्लू टुथ से नकल
रविवार को डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में भर्ती के लिए रविवार को परीक्षा थी. भोपाल में एक निजी स्कूल में बनाए गए केंद्र में ये दो मुन्ना भाई पकड़े गए थे. दोनों ब्लू टुथ डिवाइस के ज़रिए परीक्षा में नकल कर रहे थे.नवीन और सुखविंदर नाम के ये दोनों आरोपी हरियाणा के हैं. इनमें से नवीन हिसार का रहने वाला है.
परीक्षा में बुदबुदाया
यह युवक जे के रोड स्थित सागर इंटरनेशनल स्कूल के परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने आए थे. जैसे ही परीक्षा शुरू ही हुई इनमें से एक युवक कुछ बुदबुदाता दिखा. उसके बाद सेंटर सुपरिटेंडेंट ने युवक की तलाशी ली तो युवक की शर्ट में एक चिप, मोबाइल की बैटरी, कान के अंदर नैनो ब्लूटूथ डिवाइस लगी मिली. युवक का नाम नवीन है. उसकी निशानदेही पर फिर रोल नंबर के अनुसार 9 नंबर कमरे में परीक्षा दे रहे सुखविंदर को पकड़ा गया. युवकों ने बताया कि इनके अलावा सत्यपाल नैन, अमित और मनजीत नाम के युवक भी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा केंद्र स्टाफ ने जब इन बाकी लोगों की तलाश की तो पता चला कि वो सभी परीक्षा से अनुपस्थित थे.
ऐसे चल रहा था खेल
परीक्षा केंद्र स्टाफ ने फौरन इसकी सूचना पिपलानी पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि भोपाल के परीक्षा केन्द्र में हरियाणा से आये छात्र परीक्षा दे रहे थे और ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कर रहे थे. परीक्षा केंद्र के बाहर से दूसरा व्यक्ति इन्हें सवालों के जबाब बता रहा था. तभी परीक्षा हॉल में धीरे धीरे से कुछ बोलने की आवाज़ सुनाई दी. परीक्षा सुप्रिटेंडेड ने एक छात्र की तलाशी ली जिसमें उसकी शर्ट की कॉलर में एक ब्लूटूथ डिवाइस लगी हुई मिली.उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसके पास कई डिवाइस मिली जिसके जरिए वह नकल कर रहा था. परीक्षा हॉल में उसके एक ओर साथी को शिक्षकों ने नकल करते हुए पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने अपने अन्य और साथियों के नाम बताए जिनकी तलाश की जा रही है.नवीन ने बताया कि ब्लूटुथ डिवाइस से नकल कराने वाले भोपाल में ही हैं. वो मोबाइल के जरिए उसका प्रश्न पत्र हल करा रहे थे.
धोखाधड़ी और आईटी एक्ट का मुकदमा
पुलिस की पकड़ में आए आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 419, के साथ ही आईटी और परीक्षा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. अब परीक्षा से गैर मौजूद इनकी तीन साथियों की तलाश की जा रही है.