November 23, 2024

मऊ: सलून में तलाशे जा रहे हैं उपद्रवी, पुलिस को हुलिया बदलने का शक

0

मऊ

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में 16 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हुई हिंसा के आरोपियों की तलाश में पुलिस सलूनों में उपद्रवियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। बता दें कि दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौक पर एनआरसी व सीएए को लेकर उपद्रवियों ने हिंसा की थी। हिंसा के दौरान आगजनी व तोड़फोड़ की वजह से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था। इसके बाद मऊ पुलिस ने 110 उपद्रवियों का फोटो जारी किया गया था। इन उपद्रवियों की तलाश में पुलिस अब सलून भी खंगाल रही है। पुलिस को शक है कि उपद्रवी सलून में जाकर अपना हुलिया बदल सकते हैं।

मऊ पुलिस को सूचना मिली कि हिंसा को अंजाम देने वाले उपद्रवी अपनी हुलिया बदल रहे है ताकि उनकी पहचान पुलिस पोस्टर के आधार पर ना कर सके। इसकी भनक पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को लगी तो नगर कोतवाली और दक्षिणटोला थाने की पुलिस टीम को अलर्ट किया गया कि वह शहर के सभी सलूनों पर दबिश देकर उपद्रवियों की तलाश करें ताकि हुलिया बदलने से पहले उपद्रवी पुलिस की गिरफ्त में आ सकें।

 

सलून में की छापेमारी

इसी के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने सदर चौक के आसपास सभी बाजारों में स्थित सलून की दुकानों पर छापेमारी की। इसके साथ ही दुकानदारों को पोस्टर में मौजूद 110 उपद्रवियों के फोटो को दिखाए गए। उन्हें निर्देश भी दिए गए जो लोग अपन हुलिया बदलवाने आते हैं उनकी पुलिस को जानकारी दी जाए। पुलिस की इस कार्रवाई से नगर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *