CM भूपेश बघेल से फिरौती मांगने वाले आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार
रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने पत्र लिखकर सीएम भूपेश से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. फिरौती की रकम नहीं देने पर आरोपी ने सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच की धमकी दी थी. आरोपी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजस्थान के झुझनू से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस रायपुरलाकर पूछताछ करेगी. पूछताछ में कुछ और खुलासे होने की संभावना है.
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को हाल ही में धमकी भरा पत्र मिला था. पत्र में आरोपी ने सीबीआई (CBI) जांच की धमकी सीएम भूपेश को दी थी. आरोपी राजस्थान के चिड़ावा कस्बे के रविन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति बताया जा रहा है. राज्य की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
मंत्री को भी मिली थी धमकी
बता दें कि छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी हाल ही एक युवक ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर फोन पर धमकी दी थी. आरोपी युवक को पुलिस ने शिमला से गिरफ्तार किया था. रायपुर सिविल लाइंस पुलिस ने मोबाइल फोन को ट्रैक किया आरोपी युवक की लोकेशन शिमला की मिली और वहीं जाकर उसे दबोचा गया. आरोपी युवक की उम्र महज 21 साल है. उसका नाम अंकुश शर्मा बताया गया. आरोपी ने मंत्री को कॉल कर 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.