November 15, 2024

पांच नगर निगम में कांग्रेस का महापौर, धमतरी में लंबे अंतराल के बाद बीजेपी की हार

0

रायपुर
 प्रदेश के पांच नगर निगम के महापौर चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. रायपुर नगर निगम में कांग्रेस के एजाज ढेबर ने महौपार का चुनाव जीता. उन्होंने बीजेपी के मृत्युंजय दुबे को हराया. रायपुर में लगातार तीसरी बार कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है. वहीं दुर्ग में धीरज बाकलीवाल, धमतरी में विजय देवांगन, रायगढ़ में जानकी काटजू और चिरमिरी में कंचन जायसवाल महापौर निर्वाचित हुए.

गौरतलब है कि आज सुबह से पांचों नगर निगमों में महापौर चुनाव को लेकर भारी गहमागहमी रही. रायपुर में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी थी. चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मृत्युंजय दुबे को 29 और एजाज ढेबर को 41 वोट मिला. एजाज 12 वोटों से जीत दर्ज की. इस तरह राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने निर्दलीयों के समर्थन के साथ बड़ी जीत दर्ज की है. दरअसल सभी 7 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया था. जिसके बाद कांग्रेस के पास 41 पार्षद हो गए थे. बता दें कि रायपुर नगर निगम की कुल 70 सीटों में से कांग्रेस के पास 34, बीजेपी 29 और अन्य 7 सीट मिला था.

धमतरी में कांग्रेस महापौर

नगर निगम धमतरी में पहली बार कांग्रेस का महापौर विजय देवांगन और सभापति अनुराग मसीह चुना गया है. धमतरी नगर निगम की कुल 40 वोट में से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय देवांगन को 22 वोट मिले. जबकि बीजेपी प्रत्याशी धनीराम सोनकर को 18 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के सभापति प्रत्याशी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनुराग मसीह को 25 वोट मिला है. जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र शर्मा को 15 वोट मिला है. बता दें कि धमतरी नगर निगम की कुल 40 सीटों में से कांग्रेस के पास 18, भाजपा 17, अन्य 5 सीट था.

भाजपा ने अपने पास 19 पार्षद होने का दावा किया था, लेकिन उसे उसके दावे के अनुसार भी वोट नहीं मिला. दोनों पदों के लिए जमकर क्रॉस वोटिंग हुई है. जिस वजह से बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा और कांग्रेस को इसका फायदा हुआ है. बता दें कि धमतरी नगर निगम की कुल 40 सीटों में से कांग्रेस के पास 18, भाजपा 17, अन्य 5 सीट था.

दुर्ग में धीरज बाकलीवाल बने महापौर

दुर्ग नगर निगम चुनाव में महापौर के पद पर कांग्रेस के धीरज बाकलीवाल काबिज हुए. वहीं सभापति कांग्रेस के राजेश यादव बने हैं. इस तरह से 20 साल के अंतराल के बाद दुर्ग को कांग्रेस का महापौर मिला है.

निगम में महापौर पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के धीरज बाकलीवाल को 40 मत मिले, वहीं भाजपा के नरेंद्र बंजारे को 20 मत मिले. इस तरह से 30 कांग्रेस पार्षदों के साथ उन्हें 10 अतिरिक्त मत मिले. सभापति पद के लिए राजेश यादव ने निर्दलीय मीना सिंह को पराजित किया. राजेश यादव को 31 मत मिले.

4 वोट से जीती जानकी काटजू

रायगढ़ में कांग्रेस की जानकी काटजू महापौर बनी. निगम के 48 पार्षदों में से महापौर पद के लिए 26 वोट कांग्रेस को और बीजेपी को 22 वोट मिले. 4 वोट से कांग्रेस प्रत्याशी जानकी काटजू ने अपनी जीत दर्ज की.

चिरमिरी में निर्विरोध महापौर

चिरमिरी में कंचन जायसवाल निर्विरोध जीत दर्ज की. बता दें कि कंचन जायसवाल विधायक डॉ विनय जायसवाल की पत्नी है. यहां कांग्रेस पूर्ण बहुमत में थी. इसलिए बीजेपी ने यहां अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया, जिसकी वजह से महापौर व सभापति भी निर्विरोध निर्वाचित हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *