JNU की घटना शर्मनाक, हो न्यायिक जांच: माया
लखनऊ
जेएनयू में रविवार देर शाम छात्रों और टीचरों पर हुए हमले को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक शर्मनाक घटना बताया है। जेएनयू की घटना की निंदा करते हुए यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। इसके अलावा माया ने यह भी कहा है कि केंद्र को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा की घटना के बाद मायावती ने सोमवार सुबह एक ट्वीट में इस कांड की आलोचना की। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति-निंदनीय व शर्मनाक। केंद्र सरकार को इस घटना को अति-गंभीरता से लेना चाहिये। साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच हो जाये तो यह बेहतर होगा।'
बीजेपी ने भी की घटना की निंदा
मायावती से पहले भारतीय जनता पार्टी ने भी जेएनयू में हुई घटना की निंदा की थी। अपने ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी ने लिखा, 'हम जेएनयू कैंपस में हुई हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं। यह उन अराजक तत्वों द्वारा दुस्साहस का प्रयास है, जो छात्रों को अपने हितों के लिए इस्तेमाल करते हैं और खत्म हो चुकी अपनी राजनीतिक जमीन को पाने के लिए अशांति फैलाने को उतारू हैं। यूनिवर्सिटी को शिक्षा और सीखने की जगह ही होनी चाहिए।'