भारतीय छात्र संघ ने पंडित शंभू नाथ शुक्ल महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
जोगी एक्सप्रेस
शहडोल,अखिलेश मिश्रा । भारतीय छात्र संघ के विधानसभा अध्यक्ष निशांत जोशी ने अनुपम गौतम व सुमित गुप्ता के नेतृत्व में पंडित शंभू नाथ शुक्ल महाविद्यालय के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा हुए बताया कि मध्य प्रदेश शासन के नियमानुसार हर वर्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति संवर्ग के छात्रों को पुस्तकालय द्वारा निशुल्क पुस्तक वितरण की योजना है लेकिन महाविद्यालय द्वारा आज दिनांक तक पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया सत्र प्रारंभ होने के 4 माह बाद भी पुस्तकें नहीं मिल सकी है यदि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा पुस्तकें 15 दिवस के भीतर नहीं मिली तो भारतीय छात्र संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा
इनकी रही उपस्थिति
बुधवार को भारतीय छात्र संगठन द्वारा पंडित शंभू नाथ शुक्ल महाविद्यालय में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रुप से अनुपम गौतम ,सुमित गुप्ता प्रदेश महासचिव ,शिवा पांडेय, सुशील गुप्ता ,इजहार खान ,प्रभात वर्मा, आशुतोष सिंह, नितेश पटेल, विवेक शुक्ला ,अभियान गौतम, ओमकार गुप्ता ,विनय रोहानी, विपिन श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, विक्रम सिंह, के साथ ही भारतीय छात्र संघ के विधानसभा अध्यक्ष निशांत जोशी उपस्थित रहे ।