खाद्य विभाग एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने किया होटलों की जांच
जोगी एक्सप्रेस
सूरजपुर ,ब्यूरो अजय तिवारी : कलेक्टर के.सी.देवसेनापति के निर्देशन में आज विभिन्न होटलों की जांच हेतु गठित टीम द्वारा संयुक्त रूप से सूरजपुर स्थित गोलू होटल, बाबा होटल, गंगा श्री होटल एवं मद्रास काॅफी हाऊस तथा बिश्रामपुर स्थित एकांत स्वीट्स, शालू स्वीट्स एवं जलतरंग होटल की जांच की गई।
जांच में गोलू होटल से खोवे का सेम्पल लिया गया, बाबा होटल से पेड़ा का सेम्पल लिया गया, गंगा श्री होटल से भी पेड़ा का सेम्पल लिया गया, मद्रास काॅफी हाऊस से ब्रेड का सेम्पल लिया गया। इसी प्रकार एकांत स्वीट्स से बूंदी बनाने हेतु प्रयुक्त बेशन का सेम्पल लिया गया। सभी सैम्पलों को खाद्य औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा विधिवत सेम्पलिंग कर रायपुर जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है।
वहिं भैयाथान क्षेत्र के होटलों का भी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भैयाथान की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भैयाथान के अजय होटल में घरेलू एल.पी.जी. गैस का व्यावसायिक रूप से प्रयोग करते पाया गया। अजय होटल के संचालक के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण निर्मित किया गया तथा होटल संचालकों को साफ-सफाई के प्रति सचेत रहने हेतु निर्देशित किया गया। होटलों की जांच पर प्रशासन के संयुक्त कार्यवाही से होटल संचालाकों में हड़कम्प का माहौल निर्मित है। जांच में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भैयाथान ज्योति सिंह, जिला खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर, तहसीलदार सूरजपुर नन्दजी पाण्डेय, सहायक खाद्य अधिकारी व्ही.एस.टेमरे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेले, खाद्य निरीक्षक श्वेता अग्रवाल, कमलेश पटेल एवं नीतिश कुमार, सेम्पल सहायक तथा स्थानीय पुलिस शामिल रहेे।