बिहार में पोस्टर वॉर तेज, अब लालू यादव बनाम नीतीश कुमार की लड़ाई
पटना
चुनावी साल में बिहार में पोस्टर वॉर और तेज हो गया है। लालू यादव की पार्टी आरजेडी और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर जारी है। आरजेडी की तरफ से एक बार फिर पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में नीतीश कुमार को 'कुर्सी का लाल' जबकि लालू यादव को 'जनता का सारथी' बताया गया है। एक अन्य पोस्टर में नीतीश की फोटो के साथ लिखा है 'जनता से छल' जबकि लालू यादव की फोटो के साथ लिखा है 'जनता ही भगवान'। आरजेडी ने इसे लालू यादव बनाम नीतीश कुमार की लड़ाई करार दिया है।
बता दें कि बिहार में इसी साल चुनाव होने वाला है। इसे लेकर अब विपक्ष और सत्ता पक्ष की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप भी तेज है। सबसे अधिक दिलचस्प बिहार की राजधानी पटना में पोस्टर वॉर को लेकर है। सड़कें विपक्ष और पक्ष की तरफ से लगाए गए पोस्टर से अटी पड़ी हैं। इनके जरिए क्रिएटिविटी के साथ एक-दूसरे पर तंज कसा जा रहा है।
कांग्रेस ने भी लगाए पोस्टर
इससे पहले कांग्रेस की तरफ से लगाए गए पोस्टर में वर्ष 2020 के जरिए 'ट्वेंटी-20 क्रिकेट' का उदाहरण देकर नीतीश पर तंज कसा गया है। इस पोस्टर में लिखा है, 'साल 2020…बात 2020…चुनावी साल…नो टेस्ट मैच'। मतलब साफ है कि पोस्टर के जरिए नीतीश को चुनौती दी गई है कि यह टेस्ट मैच का समय नहीं है, यह वक्त 20-20 का है और रिजल्ट जल्द देना है।
नीतीश कुमार पर बोला हमला
उधर, जेडीयू की तरफ से जारी पोस्टर में लालू राज और नीतीश राज का अंतर दिखाया गया था। इसमें लालू राज के दौरान 'कराहता बिहार' और अब 'संवरता बिहार' के जरिए विपक्ष को घेरने की कोशिश थी। अब आरजेडी ने लालू यादव के पक्ष में कई पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों के जरिए एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला किया गया है।