बच्चों को निखरने के अवसर देना जरूरी : मंत्री डॉ. चौधरी
भोपाल
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, टी.टी. नगर के वार्षिकोत्सव में कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी निखरने का अवसर दें। इनसे बच्चे टीम-वर्क, समय प्रबंधन, अनुशासन जैसे सदाचार सीखेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल में पारिवारिक वातावरण होना चाहिए, जिससे बच्चे स्कूल आने के लिये लालायित रहें।
मंत्री डॉ. चौधरी ने स्कूल परिसर में बॉटेनिकल गार्डन का शुभारंभ किया। गार्डन में औषधीय पौधे एवं अन्य महत्वपूर्ण पौधे लगाये गये हैं। यहाँ नवग्रह वाटिका भी बनाई गई है। डॉ. चौधरी ने शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये।
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने थीम नृत्य के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन एवं मूल्यों की सम्पूर्ण झाँकी प्रस्तुत की। बच्चों की अन्य प्रस्तुतियों में भारत की विभिन्न संस्कृतियों के दर्शन हुए।