मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के नए चेयरमैन की तलाश शुरू
भोपाल
मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग के नए चेयरमैन के लिए तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए राज्य शासन ने इंजीनियरिंग, फायनेंस, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, लॉ और मैनेजमेंट की दिक्कतों को सुलझाने की क्षमता रखने वाले योग्य दावेदारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस पद पर पिछले 18 साल से रिटायर होने वाले सीनियर आईएएस काबिज होते आए हैं। यह आवेदन पहले 13 जनवरी तक मांगे गए थे जिसकी अंतिम तारीख अब 29 फरवरी कर दी गई है। चेयरमैन पद के लिए दावेदारी करने वाले अपर मुख्य सचिव ऊर्जा के पास आवेदन करेंगे। नियामक आयोग के चेयरमैन की जिम्मेदारी वर्तमान में देवराज बिरदी के पास है जिनका कार्यकाल 13 जनवरी को पूरा हो रहा है। इसी के चलते भर्ती की कवायद शुरू हो गई है।
आयोग के पहले चेयरमैन जस्टिस शचींद्र द्विवेदी थे जो 1999 से 2002 तक रहे। द्विवेदी के कार्यकाल खत्म होने के बाद आईएएस अधिकारी पीके मेहरोत्रा, डॉ जेएल बोस, राकेश साहनी और देवराज बिरदी इस पद पर काबिज रहे हैं। इस पद पर काबिज होने के लिए एक बार फिर आईएएस लॉबी सक्रिय है।