मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री डॉ.गोविंद सिंह ने कहा हनी ट्रैप में अफसर-नेता हर आरोपियों का जुलूस निकले
भोपाल
सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ.गोविंद सिंह ने हनी ट्रैप में शामिल अफसर और नेताओं के जुलूस निकालने की सलाह दी है। उन्होंने आज सुबह मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हनी ट्रैप में अफसर हो या नेता हर आरोपी जुलूस निकलना चाहिए। सरकार किसी को नहीं बख्शेगी। वहीं उन्होंने भाजपा के राष्टÑीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर जमकर भड़के। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि ऐसे व्यक्ति की मानसिकता पर तरस आता है, जो जिस शहर में पैदा हुआ उसे ही जलाने की बात कर रहा है। गृह मंत्री से आज बात करुंगा, समाज को तोड़ने और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो।
गौरतलब है कि प्रदेश भर में चल रही माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर आयुक्त आकाश त्रिपाठी से मिलने पहुंचे थे। अफसर के नहीं मिलने पर उन्होंने कहा था कि ‘ वो तो आज संघ के पदाधिकारी हैं, नहीं तो आग लगा देता इंदौर में’।
विजयवर्गीय के इस बयान पर डॉ.गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा की यही संस्कृति, विचारधारा है। आरएसएस में उन्हें इसी बात की ट्रैनिंग बचपन से मिलती है। उनके इस बयान की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। गृह मंत्री से आज बात करुंगा समाज को तोड़ने और हिंसा फैलाने वालों ऐसी व्यक्तियों पर कार्रवाई होना चाहिए।