November 23, 2024

गुवाहाटी में T20 पर सख्त पहरा, पोस्टर-प्लेकार्ड के बिना होगी फैंस की एंट्री

0

गुवाहाटी

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर एहतियातन खास सतर्कता बरती जा रही है. यहां के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम के अंदर क्रिकेट प्रशंसक पोस्टर, बैनर या प्लेकार्ड भी नहीं ले जा पाएंगे.

असम क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि निर्देशों का नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पर विरोध के साथ कोई लेना-देना नहीं है, जिससे राज्य के अधिकांश भाग बाधित हो गए. जिसके कारण कर्फ्यू, इंटरनेट शटडाउन और कम से कम चार मौतें हुई हैं.

सैकिया ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'न केवल असम के लोग, बल्कि हर कोई चिंतित है. यह एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है और इसमें सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाएगा.' सैकिया ने 2017 में गुवाहाटी में खेले गए टी-20 के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बस की खिड़की तोड़े जाने की घटना का भी उल्लेख किया.

खेल के दौरान '4' और '6' दिखाते हुए प्लेकार्ड्स की भी अनुमति नहीं होगी, क्योंकि उनका उपयोग 'विज्ञापनों' के लिए किया जा सकता है. सैकिया ने कहा कि 'मार्कर' भी अंदर नहीं ले जाए जा सकते. केवल पुरुषों के पर्स, महिलाओं के हैंडबैग, मोबाइल फोन और वाहन की चाबी की अनुमति होगी.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर '4 ’और '6’ प्रिंट वाले प्लेकार्ड की व्यवस्था सीरीज के प्रायोजकों द्वारा की जाती है. इसके बारे में बोर्ड को अब तक कोई जानकारी नहीं है. अधिकारी ने कहा, 'हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने इस पर जो भी कहा है, बीसीसीआई उसका पालन करेगा.'

गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका की टीमें तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलेंगी. रविवार को गुवाहाटी के बाद इंदौर (7 जनवरी) और पुणे (10 जनवरी) में क्रमश: दूसरा और तीसरा टी-20 खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *