जसप्रीत बुमराह से अपनी कमजोरियों पर बात करना चाहते हैं नवदीप सैनी
गुवाहाटी
India vs Sri Lanka: नवदीप सैनी को अपने छह अंतरराष्ट्रीय मैचों में जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद साझा करने का मौका नहीं मिला इसलिए वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान भारत के मुख्य तेज गेंदबाज से कुछ बारिकियां सीखने का मौका मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। सैनी ने अभी तक एक वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन इन मैचों में बुमराह को या तो आराम दिया गया है या फिर वह पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बाहर रहे।
नवदीप सैनी ने मैच से पहले एक इंटरव्यू में कहा, ''मैं अब उनसे अपनी कमजोरियां और खामियां साझा कर सकता हूं। मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी कुछ सीख सकता हूं। यह मेरे लिए अच्छा मौका होगा। मैं इसके लिए बेताब हूं।'' पिछले साल 27 वर्षीय क्रिकेटर के लिए यादगार रहा, जिसमें उन्होंने सफेद गेंद से पदार्पण किया और वह अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले प्रतिस्पर्धी गेंदबाजी आक्रमण में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद लगाए हैं।
हार्दिक पांड्या की सगाई पर चहल ने कुलदीप से कहा- 'अब तेरी बारी'
उनसे जब पूछा गया कि वह ऑस्ट्रेलिया में जाने वाली विश्व कप टीम में खुद को कहां देखते हैं तो उन्होंने कहा, ''इस समय हमारा गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है, जिससे अतिरिक्त प्रेरणा मिलती है। और साथ ही मुझे नियमित स्थान हासिल करने के लिए और ज्यादा मेहनत करनी होगी।''
हरियाणा के करनाल के इस खिलाड़ी ने पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे में अपने इंटरनेशनल डेब्यू में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। चार महीने के समय में उन्होंने कटक में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ वनडे पदार्पण किया जब उन्हें चोटिल दीपक चाहर की जगह टीम में जगह दी गई। उन्होंने कटक में तीन ओवर में 10 रन देकर दो विकेट चटकाए।
उन्होंने कहा, ''मैंने अपने पदार्पण मैच के लिए अच्छी तैयारी की थी और यह भी अच्छा हुआ कि मेरी यॉर्कर बढ़िया रहीं। फिर से अच्छा करने की उम्मीद करते हैं। मैं अपनी तैयारियां जारी रखे हूं।''