भारत को जानो प्रतियोगिता सम्पन्न, भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम हुआ सफल
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान
शहडोल ,धनपुरी । भारत विकास परिषद शाखा धनपुरी के तत्वाधान मे आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्कूलो के 500 बच्चों ने भारत को जानो प्रतियोगिता मे बढचढ कर हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जाती है जिससे देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों के ज्ञान की बढोत्तरी होती है यह विचार भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ऋषी शुक्ला ने प्रकट किये और कहा कि हमारा उददेश्य ऐसे ही कार्य निरन्तर करने का प्रयास करते रहगे ।
इन स्कूलों के बच्चें रहे शामिल
इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिये सरस्वती शिशु मंदिर धनपुरी , हाई स्कूल धनपुरी नं 3, सरस्वती हाई स्कूल संजयनगर , इन्द्र स्मृति स्कूल , शारदा स्कूल, रेड रोज स्कूल, शास0 कन्या उ0मा0वि0 , शासकीय बालक स्कूल, ओ.पी.एम. इन्फिनिटी कोचिंग सेंटर के बच्चों ने इस प्रतियोगिता मे अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।
इनका रहा सराहनीय योगदान
इस प्रतियोगिता का आयोजन अलग अलग स्थानो पर किया गया था और इसे दो वर्ग सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग मे बांटे गये थे हर स्कूल के विजेताओ को पुरस्कार आने वाले शनिवार को प्रदान किये जायेंगे साथ ही प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये जायेंगे । इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में भारत विकास परिषद के सचिव रवि सिंह कश्यप , कोषाध्यक्ष ऋषी जैन, उपाध्यक्ष सी.पी.सिंह , वेदिका श्रीवास्तव, श्रीमती फिरोजा सिददीकी, अखिल डागा , एड0 नीतेश सिंह प्रतियोगिता प्रभारी सौरभ अग्रवाल, संतोष जंघेल , दिनेश प्रताप सिंह, फरियाद खान, मोहन गुप्ता की उपस्थिति सराहनीय रही । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पत्रकार एस.पी.सिंह भी मौजूद रहे उन्होने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।