SDO. के वाहन की ठोकर से दो युवक घायल :एक की हालत गंभीर
जोगी एक्सप्रेस
बिरसिंहपुर पाली (तपस गुप्ता) वन परिक्षेत्र पाली एसडीओ राहुल मिश्रा के बोलेरो वाहन की ठोकर लगने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक वन विभाग पाली एसडीओ राहुल मिश्रा अपने बोलेरो क्रमांक एमपी 04 सीजी 0709 में सवार होकर घुनघुटी से पाली आ रहे थे तभी ग्राम मुन्दरिया के समीप मुन्दरिया निवासी युवक सुमित सिंह 17 वर्ष रविशंकर सिंह 15 वर्ष अपनी मोटर सायकल से एसडीओ की बोलेरो वाहन को ओव्हरटेक कर आगे बढ़ने का प्रयास किये लेकिन उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और बोलेरो से जा भिड़ी। बताया गया है कि इस घटने के बाद एसडीओ की गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई जिसमे एसडीओ राहुल मिश्रा और उनके चालक गोविन्द खैरवार को भी हल्की चोट पहुची है। बताया गया है कि घटना के बाद दोनों घायल युवको को प्राथमिक उपचार के लिए पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहाँ दोनों युवको को प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। बाइक सवार एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है बहरहाल पुलिस ने एसडीओ के वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो वाहन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादशा टला है।