November 22, 2024

दिव्यांग बच्चो के नाम से वसूली करने वाले दम्पत्ति पर कार्यवाही की माँग

0

जोगी एक्सप्रेस 

सर्वदलीय मंच बनाकर जिलाधीश के नाम अपर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन 

रायगढ़ :-दिव्यांग  बच्चो की आड़ में चंदा उगाही कर अपना घर भरने वालो के खिलाफ सर्वदलीय मंच में आँखे तरेर ली है l मामले के उजागर होने के बाद ठोस कार्यवाही के अभाव में घरघोडा रायगढ़ के बुद्धिजीवियो ने बाकायदा सर्वदलीय मंच गठित कर सक्रिय एव संवेदन शील जिलाधीश सम्मी आबिदी को ज्ञापन सौपा और आरोपियों ले खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है , मंच से जुड़े लोगों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है और क्षेत्र के लोगों की भावनाएं इन  बच्चो के साथ जुड़ी हुई है l मामले के उजागर होने के बाद संचालक वरुण प्रधान को भी मुंह बंद रखने व मानहानि के केश में फसाने की धमकी दी गई है . मामले से जुड़े आरोपी सत्ता पक्ष से जुड़े है इसलिये संचालक भयभीत है , उन पर कार्यवाही नही होने से उनके हौसले बुलंद है, इसका असर बच्चो के लालन पालन पर भी पड़ रहा है l दिव्यंजनो को लेकर प्रधानमत्री स्पष्ट नीति है कि ऐसे दिव्यांगजनो के हक का शोषण न हो इसलिए विशेष कानून बनाये गए है , ताकि ऐसे लोगो को समानता का अधिकार मिले और वे समाज मे सम्मान के साथ जी सके l लेकिन उनकी पार्टी से जुड़े पदाधिकारी शर्मा दम्पति ऐसे बच्चों के हक का शोषण कर रहे है l बाकायदा इस बच्चो के नाम से संचालक प्रधान से संस्था का गठन किया था लेकिन भाजपा से जुड़े नेताओ ने बिना जानकारी के एक ओर संस्था का गठन कर इन बच्चों की तस्वीरों को विज्ञापन के रूप में प्रचारित कर अवैध उगाही की गई .यह बाल अधिनियम का उल्लंघन है , दिव्यांग  बच्चो पर दया करके जो राशि दान दी गई वो संचालक वरुण प्रधान के पास नही पहुंची , एस.ई.सी.एल के अधिकारी द्वारा इस तंरह के मौखिक खुलासे पर दुखी संचालक प्रधान ने शर्मा दम्पति ने पहले तस्वीरों को सोशल मीडिया में प्रसारित करने से रोका जिस पर इन्होंने प्रति माह सहयोग की जाने वाली सहयोग राशि बन्द कर दी , अमलीडीह स्थित इस दिव्यांग  स्कूल में पिछले 4 वर्षों से अनेक लोग मदद करते है , सर्वदलीय मंच ने आरोप लगाते हुए कहा की  इसी संस्था से तीन वर्ष पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा  कविता शर्मा व पति नीरज शर्मा भी अनौपचारिक रूप से जुड़ी किंतु शर्मा दंपति द्वारा बीतें तीन सालों में दिव्यांग  बच्चो के आर्थिक सहयोग करने के नाम से आसपास के समाजसेवियों व अन्य लोगो से बडे़ पैमाने पर चंदा उगाही की गई है और संस्था को नाममात्र की सहयोग राशि दे गई है और संस्था के सहयोग के नाम पर बड़ी राशि का गबन किया गया है और साथ ही शर्मा दंपति द्वारा अपने राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए समय बेसमय दिव्यांग बच्चों की राजनैतिक परेड भी लगाई गई है,  जो कि न सिर्फ कानूनन अपराध है अपितु सामाजिक दृष्टि से भी अक्षम्य अपराध माना जा सकता है। माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर दिव्यांग जनों के लिए विशेष कानून बनाये गए है जिसके तहत ऐसे बच्चो का राजनीतिक,संस्थागत या व्यक्तिगत इस्तमाल नही किया जा सकता, यह दिव्यांग विधेयक 2016 का उल्लंघन है ।। ठोश कार्यवाही के अभाव में जनाक्रोश की स्थिति निर्मित हो सकती है ।उपरोक्त पूरे प्रकरण की औपचारिक शिकायत घरघोड़ा थाने में करा दी गई है और शिकायत की प्रतिलिपि ‘बाल कल्याण विभाग’ को भी दे दी गई है।
 और चूंकि मामले के कथित आरोपी राजनैतिक रसूखदार लोग है ऐसे में मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सर्वदलीय मंच से जुड़े लोगों ने इस पूरे प्रकरण की त्वरित व स्वतंत्र जांच के लिये  यथाशीघ्र आवश्यक निर्णय लेने का अनुरोध किया l और जल्द जल्द एफआईआर दर्ज करवाने का निर्देश देने की बात कही गई l इसकी प्रतिलिपी  केंद्रीय बाल विकास कल्याण विभाग , नई दिल्ली .प्रदेश बाल विकास कल्याण विभाग, रायपुर.  एस.पी , रायगढ , एसडीएम  घरघोड़ा, थाना प्रभारी  घरघोड़ा को भी प्रेषित की गई l इस दौरान मुख्य रूप से उस्मान बेग, लीलाधर, जीवन, राहुल, राजा खान, शिव,जुनैद, सोनू, भानुदास महंत, सोमनाथ , रजनीकांत , सनजय डांडे, महेत्तर,  बालकृष्ण व भारी संख्या में क्षेत्र के युवा मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *