जीआईएस के आधार पर बन रहीं विकास योजनाएँ
भोपाल
नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय द्वारा सभी विकास योजनाएँ जीआईएस पर तैयार की जा रही हैं। इसके अंतर्गत 24 नगरों की विकास योजनाएँ मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से तैयार की जा चुकी हैं।
अमृत योजना में 5 नगरों की विकास योजना में जीआईएस के आधार पर बनायी जा चुकी हैं। एनआरएससी, हैदराबाद के माध्यम से 21 नगरों का सेटेलाइट डाटा प्राप्त किया गया है। प्रदेश के 16 नगरों की विकास योजनाओं से संबंधित भूमि उपयोग पत्र ऑनलाइन जारी किये जा रहे हैं।
जीआईएस स्टूडियो
नगरों की विकास योजनाएँ तैयार करने के लिये जीआईएस स्टूडियो की स्थापना की गयी है। स्टूडियों में उपलब्ध उच्च स्तर के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डाटा का लाभ प्रदेश के अन्य विभाग भी प्राप्त कर सकेंगे।