एयर चीफ ने CDS की समझाई अहमियत, कांग्रेस ने मारी पलटी
नई दिल्ली
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति को सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण बताने संबंधी अपने 2 बड़े नेताओं के बयान से कांग्रेस ने बुधवार को दूरी बना ली। कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा कि देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए किसी भी कदम का उनकी पार्टी विरोध नहीं करती है। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कनफ्यूज्ड पार्टी करार दिया है। दूसरी ओर, सियासी बयानबाजियों के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सीडीएस को लेकर सरकार के फैसले को बहुत बड़ा और बहुत ही साहसिक कदम बताया है। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि इससे तीनों सेनाओं के बीच तालमेल और बेहतर होगा।
तीनों सेनाओं में तालमेल और बेहतर होगा: एयर फोर्स चीफ
एयर फोर्स चीफ भदौरिया ने कहा, 'सीडीएस पद का सृजन बहुत बड़ा और बहुत ही साहसिक कदम है। …इससे तीनों सेनाओं में बेहतर तालमेल और संयुक्तता का भाव आएगा। जिन जरूरतों को लेकर इस पद को बनाया गया है, उन्हें तय समय में हासिल किया जाएगा। इस दिशा में काफी काम होने हैं और हम उन्हें अच्छे से करेंगे।'
सीडीएस को लेकर वायु सेना की भूमिका पर उन्होंने कहा, 'भारतीय वायु सेना को पूरी तरह सपॉर्ट मिलेगा। संयुक्तता का भाव लाने के लिए जो कुछ भी करने की जरूरत होगी, उसे वायुसेना करेगी। ट्रेनिंग, लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्र की पहचान पहले ही की जा चुकी है और हाल के समय में हमने इस दिशा में बहुत कुछ किया है और हमें और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है। हमारी कोशिशें जारी रहेंगी।'
"मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि थल सेना, नौसेना और वायु सेना एक टीम के तौर पर काम करेंगी। सीडीएस उन पर नियंत्रण रखेगा लेकिन सम्मिलित काम के जरिए कार्रवाई की जाएगी। …हम अपने आप को राजनीति से दूर रखते हैं। हम मौजूदा सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करते हैं।"-जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
अधीर और तिवारी के बयानों से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने अधीर रंजन चौधरी और मनीष तिवारी के बयानों से पल्ला झाड़ते हुए बुधवार को कहा, 'अगर कांग्रेस के किसी नेता ने कहा है, तो उस पर टिप्पणी नहीं करूंगी। सीडीएस का निर्णय भारत सरकार का है। हम आशा करते हैं कि वह अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। भारत सरकार देश की सुरक्षा मजबूत करने के लिए कोई भी कदम उठाएगी, तो कांग्रेस उसका विरोध नहीं करेगी।' उन्होंने साथ में यह भी कहा, 'आगे पूरा देश देख पाएगा कि जनरल रावत कैसे काम करते हैं। इससे पहले इस विषय पर कुछ कहना सही नहीं होगा।'
क्या कहा था अधीर रंजन और मनीष तिवारी ने
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, 'बिपिन रावत जी के वैचारिक झुकाव का असर गैर राजनीतिक संस्था सेना पर नहीं पड़ना चाहिए।' वहीं, पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था, 'बहुत ही अफसोस और पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि सीडीएस के संदर्भ में सरकार ने पहला ही कदम गलत उठाया है। इस निर्णय के दुष्प्रभाव के बारे में समय बताएगा।' तिवारी ने सीडीएस पोस्ट पर ही सवाल उठाते हुए कहा था कि इसमें 'स्पष्टता की कमी' है और यह तीनों सेनाओं और सरकार के बीच स्थापित वरीयता क्रम की व्यवस्था में 'दिक्कतें' पैदा करेगा।
हम खुद को राजनीति से दूर रखते हैं: जनरल रावत
नव नियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि सशस्त्र बल अपने आप को राजनीति से दूर रखते हैं और सरकार के निर्देशों के अनुरूप काम करते हैं। उनकी यह टिप्पणी उन आरोपों के बीच आयी है कि सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण किया जा रहा है। जनरल रावत ने यह भी कहा कि सीडीएस के तौर पर उनका लक्ष्य तीनों सेवाओं के बीच समन्वय और एक टीम की तरह काम करने पर केंद्रित होगा।
कन्फ्यूज्ड पार्टी है कांग्रेस: जावड़ेकर
सीडीएस पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेताओं के सवाल उठाने पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस को कन्फ्यूज्ड पार्टी करार दिया है। उन्होंने कहा कि सीडीएस की नियुक्ति के मुद्दे के राजनीतिकरण की कोशिश निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक कन्फ्यूज्ड पार्टी है और उसके नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी के ट्वीट उनके सलाहकार कर रहे हैं और कांग्रेस के नेता अलग-अलग बाते बोल रहे हैं।'