कबीरधाम में शीत लहर और ठंड में बचाव के लिए प्रशासन हाईअलर्ट
कवर्धा
शीत लहर और ठंड से जन साधारण को बचाने के लिए कबीरधाम जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिले में शत लहर और लगातर बढ़ते ठंड को विशेष ध्यान में रखते हुए जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों और वनांचल क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही जिले के वनांचल क्षेत्रों में संचालित आश्रम, छात्रावास, स्कूली विद्यार्थियों और स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार कराने आने वाले मरीजों और उनके परीजनों को भी शील लहर से बनाने और अलावा जलाकर ठंड से बचाने सहित अन्य समुचित व्यवस्था बनाने के लिए संबंधित अधिकारियां को निर्देशित किया है।
कलेक्टर शरण ने शीतलहर से बचाव के लिए कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में राहत कामों का जायजा लिया। उन्होने पालिका अधिकारी के साथ कवर्धा शहर में जन साधारण को ठंड से बजाने के लिए स्थानीय बस स्टैण्ड, ट्रांसपोर्ट नगर, जिला अस्पताल परिसर सहित वृद्धा आश्रम स्थलों का अकास्मि रूप से निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर और बस स्टेण्ड के व्यापारियों और फल व्यापारियो से भी चर्चा करते हुए कहा कि राहगिरों को ठंड से बचाने के लिए अगर दुकानों के सामने आग का अलाव जलाया जा सकते है, तो जरूर जलाए। इससे लोगों को ठंड से बचाय जा सकता है। पालिका अधिकारी ने बताया कि इन स्थलों पर जनसाधरण के लिए आग का अलाव जलाया जा रहा है। कलेक्टर ने पालिका अधिकारी को सार्वजनिक स्थल बस स्टेण्ड और अन्य स्थलों पर आग का अलाव नियमित रूप से जलाने के लिए निर्देशित किया है।