उद्धव सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार: अजित पवार ने डेप्युटी सीएम और आदित्य ठाकरे ने ली मंत्रीपद की शपथ
मुंबई
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार कार्यक्रम विधान भवन में हो रहा है। एनसीपी नेता अजित पवार ने मंत्रीपद की शपथ ली है। उनके साथ ही एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के कुल 36 विधायक मंत्रीपद की शपथ ले रहे हैं। विधान भवन में शपथग्रहण के लिए पंडाल सजाया गया है, जहां करीब 5 हजार मेहमानों को बुलाया गया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मंत्रियों को शपथ दिला रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस के 12, एनसीपी के 14 और शिवसेना के 16 विधायक कैबिनेट और राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ले रहे हैं। अजित पवार के नंबर 2 बनने के साथ ही पहली बार विधायक बने शिवसेना नेता और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को भी मंत्रिमंडल में सामिल किया गया। वहीं, अशोक चव्हाण ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ले ली है।
टीम उद्धव
कांग्रेस: अशोक चव्हाण, केसी पडवी, विजय वडेट्टिवर, अमित देशमुख, सुनील केदार, यशोमती ठाकुर, वर्षा गायकवाड़, असलम शेख, सतेज पाटिल और विश्वजीत कदम।
एनसीपी: अजित पवार, धनंजय मुंडे, जीतेंद्र अव्हाड, नवाब मलिक, दिलीप वलसे पाटील, हसन मुश्रीफ, बालासाहेब पाटील, दत्ता भरणे (राज्यमंत्री), अनिल देशमुख, राजेश टोपे और डॉ. राजेंद्र शिंगणे।
शिवसेना: आदित्य ठाकरे, अनिल परब, उदय सामंत, बच्चू कडू, संजय राठोड, शंभुराजे देसाई, अब्दुल सत्तार, गुलाबराव पाटील, दादा भुसे।
फिलहाल हैं 6 मंत्री
विधानभवन में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए जो पंडाल बनाया गया है, उसमें पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में उनके अलावा छह मंत्री हैं। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार में तीनों पार्टियां अपने छोटे मित्र दलों और निर्दलीय समर्थक विधायकों को भी समाहित करने की कोशिश कर रही हैं।