November 23, 2024

टीम इंडिया बनी 10 साल की सबसे मजबूत टीम, धोनी नहीं कोहली का कमाल

0

नई दिल्ली
मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज भारतीय टीम के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. टीम इंडिया ने दशक का समापन सबसे सफल टीम के तौर पर किया है. खेल के सबसे लंबे प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट में 2010-2019 के दौरान टीम इंडिया सर्वाधिक जीत प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है.

2010 से 2019 यानी 10 वर्षों के दौरान भारत का जीत प्रतिशत 52.34 रहा. सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत के मामले ऑस्ट्रेलिया (50.89) और साउथ अफ्रीका (50.00) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड की टीम 45.23 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है.

सबसे फिसड्डी टीम की बात करें, तो 17.56 % जीत के साथ बांग्लादेश सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई. कभी विश्व क्रिकेट में धूम मचाने वाली वेस्टइंडीज की टीम का जीत प्रतिशत 26.51 ही रही, और वह 8वें स्थान पर है.

2010 के दशक में सबसे सफल टीम (जीत का प्रतिशत)

  • भारत- 52.34 %
  • ऑस्ट्रेलिया 50.89 %
  • साउथ अफ्रीका 50.00 %
  • इंग्लैंड 45.23 %
  • पाकिस्तान 39.76 %
  • न्यूजीलैंड 38.55 %
  • श्रीलंका 32.63 %
  • वेस्टइंडीज 26.51%
  • बांग्लादेश 17.56 %

टेस्ट क्रिकेट में 2010 से 2019 के दौरान भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें, तो शुरुआती पांच साल (2010-2014) में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 39.62 ही रहा, और उसने 21 जीत हासिल की, लेकिन आखिरी पांच साल (2015-2019) में उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 35 टेस्ट जीते. इस दौरान उसका जीत प्रतिशत 64.81 रहा.

जाहिर है विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व क्रिकेट में छा गई. गौरतलब है कि दिसंबर 2014 में धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बीच में ही अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी. इतना ही नहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से तत्काल रिटायर होने की भी घोषणा कर दी थी. 2014-2019 के दौरान विराट भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए. विराट की कप्तानी में भारत ने अब तक 53 में से 33 टेस्ट जीते हैं.

… लेकिन 2010 से 2019 के दौरान सर्वाधिक टेस्ट जीत की बात करें, तो टीम इंडिया ने 56 टेस्ट जीते और वह दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 57-57 टेस्ट जीतकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जबकि 54 जीत के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे पायदान पर है.

2010-2019 के सर्वाधिक टेस्ट जीत

  • ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 57
  • भारत 56
  • साउथ अफ्रीका 45
  • पाकिस्तान 33
  • न्यूजीलैंड 32
  • श्रीलंका 31
  • वेस्टइंडीज 22
  • बांग्लादेश 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *