रामभद्राचार्य का विवादित बयान, कहा- हिंसा में मारे गए लोगों की तरह शहीद हो जाएं प्रियंका गांधी
चित्रकूट
देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हिंसा के दौरान कई लोगों की मौत हो गई. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा कथित तौर पर हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद बताने और उनके घर जाकर मुलाकात करने पर पद्म विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी उन लोगों के घर जाएं और खुद भी शहीद हो जाएं.
चित्रकूट में पद्म विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने राहुल और प्रियंका के सरनेम में गांधी का प्रयोग करने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कितने दिन तक गांधी के नाम पर जीते रहेंगे और गांधी के नाम पर रोटी सकेंगे. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि प्रियंका गांधी राजनीति में नई हैं, उन्हें इस तरह की राजनीति से ज्यादा मतलब नहीं रखना चाहिए. नागरिकता संशोधन कानून पूरे देश के लोगों के हित में है.
उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कहना है, ''पुलिस दमन का शिकार हुए हर नागरिक के साथ खड़ी हूं. यह मेरा सत्याग्रह है. भाजपा सरकार कायरों वाली हरकत कर रही है. मैं उत्तर प्रदेश की प्रभारी हूं, मैं जाऊंगी और कहां नहीं जाऊंगी, ये भाजपा सरकार तय नहीं करेगी.''
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि जब वह गिरफ्तार पूर्व पुलिस अधिकारी एस.आर. दारापुरी के घर सांत्वना देने जा रही थीं तो स्थानीय पुलिस ने उनके काफिले को रोका और वह कार से उतरकर पैदल जाने लगीं, तब गला दबाकर उन्हें गिरा दिया और धक्का-मुक्की की.