छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ भंग
रायपुर
काफी समय से कवायद चल रही थी छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ को भंग किए जाने की लेकिन नियम प्रकिया के तहत इसमें कुछ विलंब हो गया। अब विधिवत छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ एसोसिएशन को पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं ने भंग कर दिया है। एसोसिएशन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब तक चुनाव होने के साथ कई तरह की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। पंजीयक फर्म ने जांच के बाद कहा कि एसोसिएशन ने कई नियमों का उल्लंघन किया है। जिसकी वजह से मान्यता का अधिकार खो चुका है। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे तब खेल संघों ने उन्हे संघ की कमान सौंपी थी। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ एसोसिएशन का कार्यकाल 25 अक्टूबर 2019 को समाप्त हो चुका है। कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब तक चुनाव नही होने के बाद कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नए अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बनाये जाने की मांग खेल संघों की ओर से आ रही है। फिलहाल बघेल की सहमति नहीं मिली है।