November 23, 2024

IAS अफसर की फिसली जुबान, गाली गलौज से भड़के वेयरहाउस संचालकों ने शुरू की हड़ताल

0

जबलपुर
सहकारी समिति (Cooperative Society) में चल रही धान की खरीदी में गड़बड़ी देखे जाने पर एक आईएएस साहब को इतना गुस्सा आया कि उन्‍होंने सीधे गाली गलौज करने के बाद जूता मारने की धमकी दे डाली. पूरा मामला जबलपुर जिले का है, जहां धान खरीदी प्रभारी और जबलपुर जिले के अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित (Additional Collector Harsh Dixit) गुस्से ही गुस्से में अपना आपा खो बैठे. धान खरीदी की जांच के लिए बड़ौदा स्थित एक खरीदी केंद्र पहुंचे अपर कलेक्टर गड़बड़ियों को देख भनक गए. गुस्सा लाजमी भी था आखिर अच्छी गुणवत्ता की धान खरीदी शासन का लक्ष्य है, लेकिन एक आईएएस अफसर होते हुए लहजे और बोलचाल में इतना हल्कापन पद की शोभा के विपरीत था. आईएएस दीक्षित का रवैया और बर्ताव कैमरे में कैद हो गया और वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पूरा विवाद तूल पकड़ बैठा.

इस बीच वेयरहाउस संचालकों ने भी एक बैठक कर आइएएस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पूरे मामले की शिकायत जबलपुर जिले के कलेक्टर से करते हुए सभी ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत कर दी है. कलेक्टर महोदय को सौंपी शिकायत में वेयरहाउस संचालकों ने मांग की है कि जब तक अपर कलेक्टर महोदय लिखित रूप से उनसे माफी नहीं मांगते तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी.

आपको बता दें कि जबलपुर जिले में कुल 320 वेयरहाउस संचालक हैं और सभी ने इस विवाद के सामने आने के बाद हड़ताल कर दी है. ऐसे में शासन धान का भंडारण कहां और कैसे करेगा यह अब चिंता का विषय बन गया है. जबकि वेयरहाउस संगठनों के मध्य प्रदेश इकाई के तहत अन्य जिलों की वेयरहाउस एसोसिएशन भी जबलपुर में उठे इस मामले को लेकर विरोध दर्ज करा सकते हैं. अब देखना होगा कि आईएएस की गाली गलौज पर शासन प्रशासन पर क्या कार्रवाई सुनिश्चित करता है. पूरा विवाद देख एक सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि जिस गुण्वत्ता के लिए आईएएस महोदय ने इतनी तेजी दिखाई उसकी ज़िम्मेदारी वेयरहाउस संचालक की दूर-दूर तक नहीं है. लिहाजा उन्होंने अपना रौब गलत व्यक्ति पर झाड़ दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *