November 23, 2024

CM के निर्देश के बाद प्रशासन सख्‍त, भू-माफिया बॉबी छाबड़ा के अवैध गार्डन्‍स पर चला बुलडोजर

0

इंदौर
मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) के द्वारा भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देशों के बाद जिला प्रशासन की कवायद लगातार जारी है. शहर के भू-माफिया बॉबी छाबड़ा (Land mafia Bobby Chhabra) के अवैध गार्डन पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उसे जमींदोज कर दिया. आज केसरबाग रोड स्थित घूंघट गार्डन और चोइथराम हॉस्पिटल के पास बने रिदम गार्डन (Rhythm Garden) समेत अन्य अवैध ठिकानों पर नगर निगम ने अपनी कार्रवाई की.

नगर निगम ने एक साथ कार्रवाई करते हुए गार्डन में बने अवैध हिस्सों को ढहा दिया गया है. इस दौरान प्रशासन के आला अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. हालांकि भू-माफिया बॉबी छाबड़ा फरार है. नगर निगम के द्वारा बॉबी छाबड़ा के अवैध रूप से बनाए गए ठिकानों को नोटिस दिया गया था. नोटिस का समय पूरा होते ही नगर निगम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया है. घूंघट गार्डन पर की गई कार्रवाई में दो पोकलेन और दो जेसीबी की मदद से पूरे गार्डन को ध्वस्त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि नगर निगम के द्वारा शहर में 2 अन्य स्थानों पर कार्रवाई की जाएगी. भू-माफियाओं पर शुरू की गई यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिसमें अवैध रूप से बनाए गए ठिकानों को जमींदोज किया जाएगा.

बॉबी छाबड़ा पर पूर्व से ही धोखाधड़ी समेत कई गंभीर प्रकरण दर्ज है, वह पूर्व में करीब एक साल जेल की सलाखों के पीछे रह चुका है. इसके अलावा कई प्रकरण अब भी विचाराधीन हैं, लेकिन माफियाओं के विरुद्ध चल रही मुहिम के अंतर्गत उसके खिलाफ तीन अलग अलग थानों में प्रकरण दर्ज हुए हैं. वहीं सहकारिता संबंधी जांच और उसके दफ्तर से मिले दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. बॉबी पर और भी प्रकरण दर्ज हो सकते हैं और वह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. बॉबी शहर से फरार हो गया है, लिहाजा पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर सकती है.

बॉबी छाबड़ा के बने अवैध मांगलिक परिसरों पर अब तक जिम्मेदार अफसर की निगाह नहीं गई थी. इसका खामियाजा अब शहरवासियों को ही भुगतना पड़ेगा. बॉबी लम्बे समय से यहां मांगलिक परिसर संचालित करता था और मोटी रकम वसूल कर गार्डन किराए पर देता था. जबकि आगामी दिनों में भी शहर के कई लोगों ने उन गार्डन्स को वैवाहिक एवं अन्य कार्यों हेतु पहले से बुक किया था, लेकिन आयोजन से ठीक पहले गार्डन को ही ध्‍वस्‍त कर देने परेशानी बढ़ गई है.

निगम अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव के मुताबिक बॉबी छाबड़ा के अलग अलग गार्डन्स में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. यही नहीं, उनके और भवनों की जानकारी जुटाई जा रही है और अवैध निर्माण पाए जाने पर उन्‍हें भी ध्‍वस्‍त किया जाएगा. खैर, इस कार्रवाई के दौरान निगम और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *