उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने दिया भरोसा, निर्दोष व्यक्तियों के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई
लखनऊ
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि प्रदेश में किसी भी निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होगी। प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाओं के संबंध में दर्ज कराए गए मुकदमों की निष्पक्ष विवेचना कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पूरे प्रदेश में जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। सभी जिलों में पीस कमेटी की बैठकों में समाज के संभ्रांत व्यक्तियों से बातचीत कर उनका पूरा सहयोग लिया गया। इसके अलावा मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों के साथ फुट पेट्रोलिंग करके पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगाह रखी गई। इसके तहत प्रदेश के 21 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कराई गईं।
मुकदमों की निष्पक्ष विवेचना के निर्देश
डीजीपी ने कहा कि सीएए के विरोध से संबंधित मुकदमों की विवेचना के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सभी एडीजी जोन, आईजी-डीआईजी रेंज व जिलों के पुलिस कप्तानों को पारदर्शी विवेचना के पर्यवेक्षण के लिए उत्तरदायी बनाया गया है। उन्हें कहा गया है कि मुकदमों की निष्पक्ष एवं गुणवत्तापरक विवेचना कराई जाए और किसी भी दशा में निर्दोष व्यक्ति का उत्पीड़न न होने पाए। इसके साथ ही ठोस साक्ष्यों का संकलन कर उपद्रवियों की गिरफ्तारी करने एवं षड्यंत्रकारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।