LoC पर ‘नापाक’ हरकत, 2 पाक सैनिक ढेर
उरी
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन जारी है। भारतीय सेना इसका करारा जवाब दे रही है। अब पाकिस्तान ने माना है कि उसके दो जवान मारे गए हैं। इससे पहले बुधवार को रामपुर सेक्टर में भारतीय सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए थे। एलओसी के पास हो रही गोलीबारी में एक महिला की भी मौत हो गई थी।
बुधवार से ही जारी पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर भारतीय सेना ने भारी गोलाबारी करते हुए करारा जवाब दिया। भारत की ओर से दागे गए मोर्टार और भारी गोलाबारी में पाकिस्तानी ठिकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्ता ने माना है कि पीओके के देवा सेक्टर में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। भारतीय सेना के एक सूबेदार भी शहीद हो गए हैं।
बुधवार से ही जारी है सीजफायर का उल्लंघन
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान की ओर से उरी के हाजीपीर में सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर गोलीबारी शुरू की गई। गोलीबारी में भारतीय सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए। पाकिस्तान की सेना ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। इसकी वजह से आम नागरिक चपेट में आ गए है। चुरुंदा गांव में नसीमा नाम की एक महिला की मौत हो गई तो एक अन्य जख्मी हो गई है।
पाकिस्तानी सेना ने बारामुला जिले के कई सेक्टरों में कई नागरिक और रक्षा ठिकानों को हल्के हथियारों से भी निशाना बनाया। तोपों से हुई गोलाबारी के कारण नियंत्रण रेखा के इस पार भीतरी इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों में खौफ का माहौल पैदा हो गया। बता दें, पाकिस्तान ने तनाव ऐसे माहौल में बढ़ाया है, जब भारत सरकार ने दो दिन पहले ही कश्मीर से 7 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को वापस बुलाया है। इन्हें अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने से पहले तैनात किया गया था।