बोनस तिहार में मिली 114 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्यों की सौगात
jogi express
रायपुर; मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय कवर्धा में आयोजित बोनस तिहार के अवसर पर जिले में विभिन्न सार्वजनिक सुविधाओं के विकास के लिए लगभग 114 करोड़ 45 लाख रूपए के 47 विभिन्न निर्माण कार्याें की सौगात दी।उन्होंने इनमें से 16 करोड़ 22 लाख रूपए के 16 पूर्ण हो चुके कार्याें का लोकार्पण और 98 करोड़ 23 लाख रूपए के 31 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बोनस तिहार में कबीरधाम (कवर्धा) जिले के 50 हजार से ज्यादा किसानों को 69 करोड़ 76 लाख रूपए के धान बोनस और गन्ना उत्पादक किसानों को 13 करोड़ रूपए के गन्ने के बोनस का भी वितरण किया।मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित निर्माण कार्यांें में पंडरिया के आईटीआई छात्रावास भवन, कवर्धा में निर्मित 100 सीटों के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भवन, ग्राम खड़ौदा कला, सरईसेत और पवरजली के हाई स्कूल भवन, ग्राम गुढ़ा के हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन, सहसपुर लोहारा के विकासखंड शिक्षा कार्यालय भवन, पंडरिया मार्ग पर सकरी नदी में चार करोड़ की लागत से निर्मित पुल भी शामिल हैं।उन्होंने जिन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, उनके अनेक हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल भवन, आदिवासी छात्रावास भवन, कई सड़क निर्माण आदि के कार्य भी शामिल हैं।मुख्यमंत्री के साथ कवर्धा के बोनस तिहार में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी, विधायक श्री अशोक साहू सहित डॉ. अनिल जैन और विभिन्न संस्थाओं के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में किसान उपस्थित थे।