November 23, 2024

टीकाकरण का ग्रामवार डाटा विकसित किया जाए- मुख्य सचिव मोहन्ती

0

भोपाल

मुख्य सचिव  एस.आर. मोहन्ती ने मंत्रालय में आयोजित सघन टीकाकरण 2.0 अभियान की राज्य-स्तरीय संचालन समिति की बैठक में टीकाकरण का ग्रामवार डाटा विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर बच्चों और महिलाओं के टीकाकरण की अद्यतन स्थिति राज्य-स्तर पर भी उपलब्ध हो, जिससे शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में जानकारी दी गई कि 6 जनवरी 3 फरवरी और 2 मार्च से सघन टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत पिछले टीकाकरण अभियान में छूटे बच्चों तथा महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए सुदूरवर्ती क्षेत्रों, शहरी बस्तियों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, शहरी विकास, चिकित्सा शिक्षा, महिला-बाल विकास, अनुसूचित जनजाति विकास तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग को भी अभियान में दायित्व सौंपा गया है।

मुख्य सचिव ने अभियान में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर पुरस्कार प्रदान करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास  मनोज वास्तव, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास  अनुपम राजन और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *