November 23, 2024

अक्‍टूबर में ESIC से मिले 12.44 लाख रोजगार, EPFO से जुड़े 7.39 लाख लोग

0

नई दिल्‍ली

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के आंकड़ों के मुताबिक अक्‍टूबर माह में 12.44 लाख लोगों को रोजगार मिला है. इससे पिछले महीने यानी सितंबर में 12.23 लाख नए रोजगार पैदा हुए थे. वहीं इस दौरान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ से 7.39 लाख लोग जुड़े हैं, जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 9.48 लाख था.

क्‍या कहते हैं ईएसआईसी के आंकड़े

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 में ईएसआईसी के पास कुल 1.49 करोड़ नए नामांकन हुए थे. आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर, 2017 से अक्टूबर, 2019 के दौरान ईएसआईसी योजना से 3.22 करोड़ नए अंशधारक जुड़े.

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने वाले नए अंशधारकों पर आधारित है. रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान ईएसआईसी के पास कुल 83.35 लाख नए नामांकन हुए. अक्टूबर में ईपीएफओ के पास शुद्ध रूप से 7.39 लाख नए नामांकन हुए. सितंबर में यह संख्या 9.48 लाख की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ईपीएफओ संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से 61.12 लाख नए अंशधारक जुड़े. सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान इससे शुद्ध रूप से 15.52 लाख नए अंशधारक जुड़े. ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर, 2017 से अक्टूबर, 2019 के दौरान 2.93 करोड़ अंशधारक ईपीएफओ से जुड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *